पंजाब को गुजरात की तरह नंबर एक राज्य बनाएंगे : विजय रूपानी

Edited By Sunita sarangal,Updated: 05 May, 2023 01:35 PM

vijay rupani in jalandhar

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रांत में व्यापारी ही उस प्रांत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होते हैं।

जालंधर: शहर की विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशन और संगठनों की एक बैठक केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय एक होटल में हुई जिसमें उन्होंने व्यापारियों द्वारा उठाई गई विभिन्न समस्याओं का केंद्रीय स्तर पर पहल के आधार पर समाधान करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रांत में व्यापारी ही उस प्रांत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होते हैं। लोकसभा सांसद समय-समय पर व्यापारियों को आने वाली समस्याओं और जी.एस.टी. को तर्कसंगत बनाने के विषय में अपने अपने क्षेत्र के व्यापारियों का पक्ष केंद्र सरकार के सम्मुख रखते रहते हैं और केंद्र की मोदी सरकार प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करती है। इस मौके पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, पूर्व मंत्री डॉ राजकुमार वेरका, प्रदेश प्रवक्ता दीवान अमित अरोड़ा इत्यादि मौजूद थे। रुपाणी ने कहा कि भाजपा को राज्य में मिले तो पंजाब भी गुजरात की भांति तेज गति से विकास पथ पर दौड़ सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब को भी गुजरात की तरह नंबर 1 राज्य बनाएंगे।

प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने वयापारियों से उपचुनाव में भाजपा के समर्थन की अपील की और आश्वस्त किया कि भाजपा के शासन में व्यापारियों के सभी हित सुरक्षित रहेंगे। जालंधर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्री इंद्र इकबाल सिंह अटवाल के विजयी होने पर इस क्षेत्र की सभी व्यापारिक समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मंच संचालन करते हुए प्रदेश प्रवक्ता दीवान अमित अरोड़ा ने विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा उठाए मुख्य मुद्दों मुख्यत: आदमपुर हवाई अड्डे की प्रमुख शहरों में उड़ाने बढ़ाने, जी.एस.टी. में इंस्पैक्टरी राज खत्म करने और जी.एस.टी. की दरें कम करने, पंजाब में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और भय डर का माहौल खत्म करने आदि पर जोर दिया। इस दौरान कई व्यापारिक संस्थाओं ने उन्हें ज्ञापन भी दिए। वहीं प्रदेश भाजपा के विभिन्न प्रकोष्टों के को-ऑर्डिनेटर राकेश शर्मा और व्यापार सेल के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सरपाल और ने सभी का स्वागत किया। अकाली दल संयुक्त के स. गुरचरण सिंह चन्नी, सी.ए. सुरेंदर आनंद, नरेश ठटई ने अतिथियों को सम्मानित किया गया।

ये व्यापारी नेता रहे मौजूद

होलसेल शू मर्चेंट एसो. से दविंदर सिंह मनचंदा, होलसेल क्लॉथ मर्चेंट एसो. से हरीश सचदेवा, अनिल सच्चर, अशोक मरवाहा, प्रकाश जैन, जैन मार्कीट एसो. से हर मित्तल महाजन, ज्वाइंट एक्शन कमेटी से गुरशरण सिंह, जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसो. से जॉय मलिक, अमित सहगल, जनरल मर्चेंट एसो. से तरसेम जैन, राजीव कपूर, सुखविंद्र बग्गा, पेपर मर्चेंट एसो. से कश्मीरी लाल, अश्विनी महाजन, पंजाब स्टेट कॉपी फैक्चरिंग एसो. से गुरु दत्त सिंगारी, खेल उद्योग से विजय धीर, लघु उद्योग भारती से हरीश गुप्ता, करियाना एसोसिएशन से नरेश गुप्ता, शूगर मर्चेंट एसोसिएशन से प्रीतम सिंह अरोड़ा, कृष्ण लाल अरोड़ा, प्लाईवुड एसो. से धनीराम गुप्ता, सराफा एसोसिएशन से नरेश मल्होत्रा, व्यापार मंडल से परमिंदर सिंह, आयरन एंड स्टील ट्रेडर्स एसोसिएशन से राजेश विज, बेकर्स एसो. से पवन बजाज व नरेश विज, इलैक्ट्रिकल एसोसिएशन से बलजीत सिंह आहलूवालिया, न्यू ग्रेन मार्केट एसोसिएशन से तरसेम कपूर हार्डवेयर एंड मिल स्टोर एसोसिएशन से सुशील तलवार आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!