Edited By Vatika,Updated: 29 Apr, 2025 02:10 PM

मीडिया को जानकारी देते हुए तरसेम सिंह ने बताया कि वह पिछले करीब
पंजाब डेस्कः कहते हैं कि किस्मत कब पलट जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही हुआ पंजाब के जिला होशियारपुर के 68 साल के साथ, जिसकी 6 करोड़ रुपए की लॉटरी निकल आई।
जानकारी के अनुसार होशियारपुर के गांव कक्कों अधिन आती अरोड़ा कॉलोनी के रहने वाले बुजुर्ग तरसेम लाल का बैसाखी बंपर निकला है, जिससे परिवार में बधाईयों का तांता लगा हुआ है। मीडिया को जानकारी देते हुए तरसेम सिंह ने बताया कि वह पिछले करीब 15 सालों से लॉटरी डाल रहा था। उसका कहना है कि उसे यकीन था कि उसकी एक ना एक दिन लॉटरी जरूर निकलेगी। ऐसे में उसने 19 तारीख शाम के समय बैसाखी बंपर लिया, जिसके 2 घंटे बाद ईनाम का ऐलान हो गया और उसकी किस्मत चमक गई है वह करोड़पति बन गया। तरसेम लाल का कहना है कि वह अभी तो किराए के मकान में है, तो सबसे पहले वह अपना खुद का घर लेगा।