Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Mar, 2025 07:12 PM

लुधियाना में एनआरआई दीप सिंह की फर्जी रजिस्ट्री मामले में विजीलैंस ने एक और आरोपी को धर दबोचा है।
लुधियाना : लुधियाना में एनआरआई दीप सिंह की फर्जी रजिस्ट्री मामले में विजीलैंस ने एक और आरोपी को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि उक्त मामले में आरोपी अधिवक्ता गुरचरण सिंह मरवाहा, जिन्होंने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए थे और फर्जी दीप सिंह की पहचान की थी, को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं अब इस मामले में आरोपी गुरजोत सिंह, जो आरोपी रघबीर सिंह के साथ "लैंडमार्क रियल एस्टेट" नाम से प्रॉपर्टी डीलर की दुकान चला रहा था, को भी इस साजिश में शामिल पाया गया। जिसके बाद, आरोपी गुरजोत सिंह को इस मामले में नामजद किया गया और कल थाना सिधवां बेट क्षेत्र से डीएसपी वीबी रेंज 2 लुधियाना द्वारा गिरफ्तार किया गया। आज उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
बता दें कि लुधियाना के लाडोवाल बाईपास के पास स्थित गांव नूरपुर बेट में एनआरआई की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर छह करोड़ की जमीन को तीस लाख रुपये में बेच दिया। इतना ही नहीं, किसी दूसरे व्यक्ति को ही एनआरआई बता कर पेश कर दिया गया और करोड़ों रुपये की जमीन कौड़ियों के भाव बेच दी गई, जिसके बाद विजिलेंस ने इस मामले में तहसीलदार सहित नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।