अब TV, Car और Washing Machine भी कर पाएंगे Payment, आ रहा धमाकेदार Feature

Edited By Sunita sarangal,Updated: 23 Aug, 2025 06:14 PM

upi 3 0 upgrade smart devices payment

अगर कोई आपसे कहे कि स्मार्ट फोन की जगह अब स्मार्ट डिवाइसेज जैसे कि टीवी, फ्रिज, स्मार्ट वॉच, कार आदि पेमेंट करेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा

पंजाब डेस्क : अगर कोई आपसे कहे कि स्मार्ट फोन की जगह अब स्मार्ट डिवाइसेज जैसे कि टीवी, फ्रिज, स्मार्ट वॉच, कार आदि पेमेंट करेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा लेकिन NPCI ने यह मुमकिन कर दिखाया है। जानकारी के अनुसार UPI में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं और इसे 3.0 के साथ अपग्रेड किया जा रहा है।

UPI 3.0 में क्या है खास

UPI 3.0 यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए लाया जा रहा है। अपग्रेड के बाद इसमें IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) का इस्तेमाल किया जाएगा। IoT का मतलब है कि वो सारी चीजें जिनमें इंटरनेट चलाया जा सकता है जैसे कि Smartwatch, TV, Fridge, Car आदि। ये सभी चीजें UPI के 3.0 में अपग्रेड होने के बाद UPI Payment करने में सक्षम हो जाएंगी। ऐसे में अगर आपके पास Smartphone मौजूद भी नहीं है तो भी आप आसानी से इन Devices की मदद से पेमेंट कर पाएंगे। इतना ही नहीं आप अपनी पेमेंट की Limit भी तय कर पाएंगे जिससे कोई भी स्मार्ट डिवाइस जरूरत से ज्यादा पेमेंट खुद नहीं कर पाएगा।

UPI 3.0 में है कौन-कौन से Features

NPCI द्वारा मिली जानकारी के अनुसार UPI 3.0 में UPI AutoPay और UPI Circle का फीचर भी डाला गया है। अब आपको बताते हैं कि आखिर ये फीचर हैं क्या। UPI AutoPay एक ऐसा फीचर है जो पहले भी कुछ Apps में मौजूद था लेकिन अब इसे और भी बेहतर बनाया गया है। दूसरी ओर, UPI Circle एक ऐसा फीचर है जिससे आप अपने भरोसेमंद डिवाइसेज और यूजर्स को शामिल कर पाएंगे। साथ ही किसी भी तरह के Unknown Source से आपके पेमेंट सिस्टम को कोई खतरा नहीं होगा। इन फीचर्स की मदद से आपकी गैर मौजूदगी में भी आपके Smart Devices जैसे कि TV, Fridge, Washing Machine, Car आदि पेमेंट पूरी कर सकेंगे।

कब Launch होगा UPI 3.0

NPCI ने अभी इसे लॉन्च करने को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्तूबर 2025 में होने वाले Global Fintech Fest 2025 में इसे लॉन्च किया जा सकता है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स के लिए UPI Payment करना बहुत ही आसान और बेहतर हो जाएगा।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!