Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Mar, 2025 06:07 PM

पंजाब की एक यूनिवर्सिटी में स्टूडैंट्स के बीच झड़प होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बठिंडा स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में कुछ स्टूडैंट्स के बीच झड़प हुई है, जिसमें कुछ स्टूडैंट्स के घायल होने की सूचना है।
पंजाब डैस्क : पंजाब की एक यूनिवर्सिटी में स्टूडैंट्स के बीच झड़प होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बठिंडा स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में कुछ स्टूडैंट्स के बीच झड़प हुई है, जिसमें कुछ स्टूडैंट्स के घायल होने की सूचना है। जानकारी अनुसार उक्त यूनिवर्सिटी के हास्टल में कुछ हथियारबंद युवकों ने कुछ स्टूडेंट्स पर हमला किया है, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। जानकारी अनुसार कुछ स्टूडेंट्स ने हॉस्टल में घुसकर युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें कईयों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया है तथा मामले की छानबीन चल रही है। मारपीट दौरान 10 छात्रों के घायल होने की सूचना है, जिसमें 2 बिहार के बताए जा रहे हैं। मामले बारे तब पता चला जब बिहार के सी.एम. ने सोशल मीडिया पर इस बारे जानकारी सांझा की। उन्होंने पंजाब सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब गुंडागर्दी का गढ़ बन गया है। उन्होंने पंजाब सरकार बिहार के छात्रों को तुरन्त सुरक्षा प्रदान करे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे।
वहीं इस घटना को लेकर यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर डा. एस.के. बावा का कहना है कि बिहार के स्टूडैंट्स आपस में भिड़े हैं। यह मामला पंजाबियों और बिहार के बीच का नहीं है। बिहार के स्टूडैंट्स के 2 गुट आपस में भिड़ गए थे, जिसमें कि कईयों को चोटें आई हैं। उनका कहना कि यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले की जांच कर रही है और मामले में संलिप्त सभी स्टूडैंट्स पर बनती कार्रवाई की जाएगी।