Edited By Radhika Salwan,Updated: 09 Aug, 2024 07:53 PM
जिला पुलिस प्रमुख सुरिंदर लांबा के दिशानिर्देशों के तहत डीएसपी हरजीत सिंह रंधावा की देखरेख में नशा विरोधी अभियान के तहत टांडा पुलिस ने 2 लोगों को हेरोइन और अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
टांडा उड़मुड़- जिला पुलिस प्रमुख सुरिंदर लांबा के दिशानिर्देशों के तहत डीएसपी हरजीत सिंह रंधावा की देखरेख में नशा विरोधी अभियान के तहत टांडा पुलिस ने 2 लोगों को हेरोइन और अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना प्रमुख गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि अड्डा सरां थाना प्रभारी एएसआई राजेश कुमार की टीम ने धत्ता पुली के पास गश्त के दौरान गुरविंदर सिंह बब्बल पुत्र मदन लाल निवासी नंदाचौड़ को 15 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। इसी प्रकार, एएसआई अमरजीत सिंह की टीम ने कलोटी नगर टांडा के पास से रेखा पत्नी पाल सिंह निवासी उड़मुड़ को 20 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट और एनडीपीएस के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अब इन आरोपियों से ड्रग्स की सप्लाई लाइन का पता लगाया जा रहा है।