Edited By Kamini,Updated: 29 Nov, 2023 01:26 PM

पंजाब के कीरतपुर से मंडी के सुंदरनगर तक फोरलेन बनकर पूरी तरह से तैयार है।
पंजाब डेस्क : पंजाब के कीरतपुर से मंडी के सुंदरनगर तक फोरलेन बनकर पूरी तरह से तैयार है। इस फोरलेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इस संबंधी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसके उद्घाटन के लिए केंद्रीय सड़क ट्रांसपोर्ट एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) को प्रस्ताव भेजा है।
गौरतलब है कि कीरतपुर-मनाली हिमाचल प्रदेश में पर्यटन के दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। फिलहाल अभी पीएम मोदी से इस फोरलेन का उद्घाटन करने का समय मांगा गया है। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि अगर इस फोरलेन के उद्घाटन के लिए पी.एम. मोदी के पास समय नहीं हुआ तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसका उद्घाटन करेंगे। जानकारी के अनुसार इस फोरलेन का काम पूरा हो गया है। अभी सिर्फ प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया (PMO) की तरफ से हरी झंडी का इंतजार है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा।
इस फोरलेन से लोगों को काफी फायदा होगा। कीरतपुर से मनाली की दूरी जो 237 कि.मी. है वो फोरलेन से के शुरू होते ही 190 कि.मी. रह जाएगी। इससे दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब से मनाली, लाहौल स्पीति और लेह लद्दाख जाने वाले टूरिस्टों को काफी फायदा होगा। फिलहाल अभी सिर्फ किरतपुर से सुंदरनगर तक फोरलेन पूरी तरह तैयार लेकिन सुंदरनगर से मनाली तक का फोरलेन बनने में डेढ़ साल का समय लगेगा, जो करीब 2024 तक पूरा होगा।
आपको बता दें इससे पहले इस साल के जुलाई-अगस्त में प्रधान मंत्री मोदी द्वारा फोरलेन का उद्घाटन करना था लेकिन भारी बारिश के कारण ये फोरलेन क्षतिग्रस्त हो गया था। इसी वजह इसके उद्घाटन का काम लटका हुआ था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here