Punjab : मुश्किलों में फंसा Travel Agent, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Dec, 2025 12:57 AM

travel agent embroiled in controversy arrest possible soon

कनाडा में वर्क परमिट का झांसा देकर क्लाइंट से 15 लाख ठगने वाले मोहाली के वैंचर ऑफ पैसिफिक इमिग्रेशन के एजैंट खिलाफ थाना 8 की पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज किया है। एजैंट की तलाश में पुलिस ने रेड करनी शुरू कर रही है।

जालंधर (वरुण): कनाडा में वर्क परमिट का झांसा देकर क्लाइंट से 15 लाख ठगने वाले मोहाली के वैंचर ऑफ पैसिफिक इमिग्रेशन के एजैंट खिलाफ थाना 8 की पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज किया है। एजैंट की तलाश में पुलिस ने रेड करनी शुरू कर रही है।

पुलिस को दी गई शिकायत में माधव पुत्र रजनीश चंद्र निवासी हरनामदास पुरा ने बताया कि उसने मोहाली के वेंचर ऑफ पैसिफिक इमिग्रेशन के यहां उन्होंने कनाडा में वर्क परमिट के लिए अप्लाई किया था। उन्होंने भरोसा दिया था कि वह वर्क परमिट पर कनाडा भेज देंगे, जिसके लिए उनसे 15 लाख 84 हजार 500 रुपये मांगे गए। आरोप है कि अलग-अलग समय पर ट्रैवल एजैंटों रकम दे दी गई थी जिसके बाद एजैंट ने उन्हें 3 महीने का भरोसा दिया।

आरोप है कि 3 महीने बीत जाने के बाद भी उसका वर्क परमिट नहीं आया तो एजैंट ने टालमटोल करना शुरू कर दिया और फोन उठाना भी बंद कर दिया। जैसे ही पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी तो लम्बी जांच के बाद अजय सहगल, बेटे अश्विनी सहगल, निवासी रमणीक एवेन्यू, रणदीप कुंडल उर्फ ​​रिशु, बेटे सुरिंद्र कुमार, निवासी गुरु नानक पुरा, सन्नी तलवार, बेटे मदन सिंह, निवासी मिल्क कॉलोनी, धनास, चंडीगढ़ और राकेश कुमार, निवासी एस.ए.एस. नगर नाम के 4 ट्रैवल एजैंट के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!