Edited By Urmila,Updated: 07 Mar, 2025 06:03 PM

जिला प्रशासन व परिवहन विभाग द्वारा चाहे यात्रियों व आम जनता की सुविधा के लिए समय-समय पर वाहन चालकों के लिए विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं।
नूरपुरबेदी (भंडारी): जिला प्रशासन व परिवहन विभाग द्वारा चाहे यात्रियों व आम जनता की सुविधा के लिए समय-समय पर वाहन चालकों के लिए विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं। मगर उपरोक्त नियमों का पालन न होने तथा सरकारी स्तर पर इनके समुचित क्रियान्वयन न होने के कारण अंतत: जनता अनावश्यक दुर्घटनाओं का शिकार हो जाती है तथा उसे भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
उल्लेखनीय है कि खनन सामग्री ले जाने वाले कई टिप्पर व अन्य भारी वाहन नूरपुरबेदी क्षेत्र के मुख्य मार्ग से होकर गुजरते हैं। पहले तो उक्त वाहन चालक वाहन की क्षमता से अधिक सामग्री लोड कर लेते हैं जिन्हें शायद कोई रोकने वाला नहीं है। दूसरा, आजकल ज्यादातर वाहन, जिनमें अधिकांश टिप्पर भी शामिल हैं, रेत से ऊपर तक भरे होते हैं। पिछले कुछ दिनों से चल रही तेज हवाओं के कारण उक्त वाहनों से उड़ती रेत पीछे या आगे से आ रहे अन्य वाहन चालकों की आंखों में जाने से किसी प्रकार की बड़ी सड़क दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।
दूसरी ओर, पत्थरों से लदे टिप्परों के साथ भी स्थिति ऐसी ही है। मगर इस कुप्रबंधन के कारण ज्यादातर सड़क किनारे रहने वाले परिवार, दुकानदार और दोपहिया वाहन चालकों को इसका शिकार होना पड़ता है। क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों के नुमाइंदों में शामिल जसविंदर सिंह भनूहां, बलविंदर सिंह समुंदड़िया, योगा सिंह हरिपुर, कुलदीप सिंह हरिपुर व जसविंदर फौजी भनूहां आदि ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नियमों को नजरअंदाज कर लोगों को परेशानी में डालने वाले ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ नाकाम साबित हो रहा पुलिस व परिवहन विभाग कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं। इस संबंध में नूरपुरबेदी के थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की जाती रही है और भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here