Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Apr, 2025 05:29 PM
गत देर रात्रि परसराम नगर ओवरब्रिज के ऊपर से नीचे सड़क पर गिरने से 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक लाइन पार क्षेत्र के रहने वाले थे व देर रात्रि घर वापिस लौट रहे थे।
बठिंडा (परमिंद्र): गत देर रात्रि परसराम नगर ओवरब्रिज के ऊपर से नीचे सड़क पर गिरने से 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक लाइन पार क्षेत्र के रहने वाले थे व देर रात्रि घर वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों इस हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम विक्की कुमार, संदीप सिंह गिल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
पता चला है कि ओवरब्रिज पर जाते वक्त युवकों का मोटरसाइकिल असंतुलित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गया जिससे दोनों युवक उछलकर पुल के नीचे जा गिरे। पुलिस कार्रवाई के बाद संस्था सदस्यों ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक युवकों की शिनाख्त तिरांशु (22) निवासी परस राम नगर तथा शिवा (22) निवासी जोगी नगर के तौर पर हुई। पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है।