Edited By Vatika,Updated: 09 Apr, 2025 01:31 PM

ट्रैफिक पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है, जिसके चलते वी.आई.पी. नंबर कार के..
मोहालीः ट्रैफिक पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है, जिसके चलते वी.आई.पी. नंबर कार के ऑनर को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, मोहाली निवासी गुरकंवर सिंह मंदेर ने लाखों खर्च कर एंडेवर कार के लिए VIP नंबर पी.बी. 62 ए 0001 लिया है। लेकिन एक दिन उन्होंने कार के चालान का स्टेटस जांचने के लिए जब ई-वाहन ऐप खोला तो पाया कि उनकी कार विदाऊट हैल्मेट चालान काटा गया है।
चालान की डिटेल जांचने पर जब उन्होंने अफैंस से संबंधित फोटो को देखा तो वह हैरान रह गए। दरअसल, वायरलेशन करते हुए एक्टिवा नजर आ रही है। जिस पर नंबर लगा हुआ है पी.बी. 65 ए 001 (टी.सी)वह भी टैम्परेरी है। चालान काटने वाला कर्मी चालान वाहन की डिटेल की अनदेखी कर रहा है और बिना जांच ही चालान भेज दिया जाता है। हाल ही में उनकी कार के 2 विभिन्न चालान काटे गए है। जिनमें ट्रैफिक वायलेशन करते हुए यह टैम्परेरी नंबर की एक्टिवा ही नजर आ रही है, जिससे जान पड़ता है कि चालान काटने वाले पुलिस कर्मी ने यह लापरवाही एक नहीं बल्कि 2 बार की है। जिसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फेज-6 के रहने वाले गुरकंवर सिंह मंदेर का कहना है कि वह जल्द ही इस विषय में पुलिस विभाग के आलाधिकारियों से मिल कर कार्रवाई की मांग करेंगे। वह इस बात की जांच की मांग करेंगे क्या कोई एजैंसी इस तरह के वी.आई.पी. नंबर को टैम्परेरी नंबर के तौर पर दे सकती है।