पंजाब से बाहर कार में सफर करने वालों के लिए बदल गए है  Rule,पढ़ें...

Edited By Vatika,Updated: 02 Apr, 2025 03:03 PM

rules have changed for those travelling by car outside punjab

पंजाब से बाहर कार में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है।

पंजाब डेस्क: पंजाब से बाहर कार में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, 1 अप्रैल 2025 से Fastag का नियम बदल गया है, यानी कि आपकी यात्रा में एक बड़ा बदलाव हुआ है। ऐसे में अगर आप पंजाब से बाहर जाने के लिए कार में यात्रा कर रहे हैं तो आपको फास्टैग का इस्तेमाल करना अनिवार्य है। 

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम ने घोषणा की है कि मुंबई के सभी टोल प्लाजा पर केवल फास्टैग से ही टोल भुगतान स्वीकार किया जाएगा। यह कदम टोल बूथों पर यातायात की भीड़ को कम करने और डिजिटल भुगतान प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस बदलाव के बाद, अगर आप फास्टैग का इस्तेमाल नहीं करेंगे, तो आपको टोल राशि का Double भुगतान करना होगा। यह राशि UPI, कैश या क्रेडिट/डेबिट कार्ड से अदा की जा सकेगी। वहीं, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे और पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर फास्टैग का सख्ती से पालन किया जाएगा।

बता दें कि अगर आपका Fastag Blacklist है या आपने रिचार्ज किया है और स्टेटस अपडेट नहीं हुआ है, तो आपको डबल Toll Tax अदा करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपके पास अभी तक फास्टैग नहीं है, तो आप इसे पेटीएम, अमेजन, या किसी बैंकिंग ऐप के जरिए आसानी से खरीद सकते हैं। तो, इस बदलाव के लिए तैयार रहें और फास्टैग का सही तरीके से इस्तेमाल करें ताकि आपकी यात्रा सुगम और बिना किसी अतिरिक्त खर्च के हो।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!