Highway और Expressway पर सफर महंगा, Punjab से बाहर जाने वाले ध्यान दें...

Edited By Vatika,Updated: 02 Apr, 2025 10:49 AM

important news for those going out of punjab

पंजाब से बाहर जाने वालों के लिए जरूरी खबर है।

पंजाब डेस्क: पंजाब से बाहर जाने वालों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रैसवे पर यात्रा 1 अप्रैल से महंगी हो गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्गग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई) ने देशभर के राजमार्ग खंडो पर टोल शुल्क में औसतन 4 से 5 प्रतिशत की वृद्धि की है।

राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश भर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन चालकों के लिए संशोधित टोल शुल्क मंगलवार से लागू हो गए है। एन.एच.आई. ने सभई राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रैसवे के लिए टोल दरों में बढ़ौतरी को अलग से अधिसूचित किया है। अधिकारी के अनुसार टोल शुल्क को संशोधित करना वार्षिक कवायद का हिस्सा है। यह थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में बदलाव से जुड़ा है। इस साल इसे एक अप्रैल से लागू किया जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग नैटवर्क  पर लगभग 855 उपयोगकर्त्ता शुल्क प्लाजा है, जिन पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008 के अनुसार शुल्क लगाया जाता है। इनमें से लगभग 675 सार्वजनिक वित्तपोषित शुल्क प्लाजा हैं और 180 राजमार्ग विकसित करने वाली कंपनियों द्वारा संचालित टोल प्लाजा हैं। संशोधित दरें देश भर के प्रमुख मार्गों पर यात्रियों को प्रभावित करेंगी, जिनमें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रैस वे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रैसवे और दिल्ली-जयपुर हाईवे शामिल है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!