Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Mar, 2025 07:41 PM

नशा विरोधी चलाई मुहिम के तहत आज एएसआई राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पार्टी असामाजिक तत्वों की तलाश में गश्त कर रही थी तो मोटरसाइकिल नंबर पीवी 06 ए के 0963 पर आ रहे युवक पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़ने लगा लगा तो पुलिस ने उसे काबू करके नाम पता...
दीनानगर : नशा विरोधी चलाई मुहिम के तहत आज एएसआई राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पार्टी असामाजिक तत्वों की तलाश में गश्त कर रही थी तो मोटरसाइकिल नंबर पीवी 06 ए के 0963 पर आ रहे युवक पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़ने लगा लगा तो पुलिस ने उसे काबू करके नाम पता पूछने पर उसने मिथुन बताया की तलाशी लेने पर पेंट की जेब से 20 ग्राम हेरोइन तथा उसके साथ सूरज और रोशी की तलाशी लेने पर 10350 रुपए ड्रग मनी का एक कंडा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर पता उन्होंने बताया कि लखविंदर कुमार उर्फ लुच्चा निवासी डीडा सांसियां ने उन्हें हेरोइन बेचने के लिए दी थी। पुलिस ने लखविंदर कुमार को नामजद करके हिरासत में ले लिया तथा उससे भी 10 ग्राम हेरोइन का 8500 ड्रग मनी बरामद होने पर उसके विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज का लिया है।