Edited By Vatika,Updated: 09 Dec, 2023 09:56 AM

धमकी भरी चिट्ठी भी फेंकी और यह घटना ही उसके घर के बाहर लगे सी. सी. टी. वी. कैमरों में कैद हो गई।
पंजाब डेस्क: गौ सेवा कमिशन पंजाब के पूर्व वाइस चेयरमैन और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलजीत सिंह चावला को गैंगस्टर की तरफ से जान से मारने की धमकी देने के बाद बीती रात कुछ युवकों ने उनके घर पहुंच कर फायरिंग की कोशिश और धमकी भरे पत्र के साथ गोलियां आंगन में फेंक कर चले गए। मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। कमलजीत चावला ने पुलिस से उसकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
कमलजीत चावला को हाल ही में एक गैंगस्टर का धमकी भरा फोन आया था, जिसमें उन्हें दो दिन के भीतर जान से मारने की धमकी दी गई। • गैंगस्टर ने धमकी में कहा था कि वह पुलिस के साथ-साथ कहीं भी चला जाए वह उसे नहीं छोड़ेंगे। इसको स लेकर कमलजीत चावला ने पुलिस की को शिकायत भी दी थी। बीती रात दो- या तीन युवकों ने कमलजीत चावला के 6 घर पर हथियार लहराते हुए घर में 4 पिस्टल की 3 गोलियां और धमकी भरी चिट्ठी भी फेंकी और यह घटना ही उसके घर के बाहर लगे सी. सी. टी. वी. कैमरों में कैद हो गई।
सी.सी.टी.वी. कैमरे में दो-तीन युवक आए नजर
चावला ने कहा कि उन्होंने सुबह देखा कि उनके घर में गोलियों के खोल पड़े थेव एक पत्र भी मिला। जिसमें उन्हें मारने की चात कही गई है। इसके बाद उन्होंने घर के सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज चेक की तो दो-तीन युवक रात के समय उनके घर के आगे घूमते दिखाई दे रहे हैं। जिनके हाथ में हथियार भी है। यही नहीं, पुलिस की मौजूदगी में भी चावला को गैंगस्टर का फोन आया और मारने की धमकी दी। एस.एच.ओ. गगनदीप सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है और मामले संबंधी उच्च अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है।