Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Sep, 2025 05:38 PM

पंजाब में मुफ्त राशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
पंजाब डैस्क : पंजाब में मुफ्त राशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा नियमों (Food Security Rules) में संशोधन कर दिया है, जिसके बाद अब कई परिवार इस योजना से वंचित हो जाएंगे। नए प्रावधानों के अनुसार, अगर किसी परिवार के पास गाड़ी, एयर कंडीशनर (एसी) या 2.5 एकड़ से अधिक भूमि है तो वह मुफ्त राशन का हकदार नहीं होगा। इस संशोधन के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 10.28 लाख लाभार्थियों को मुफ्त राशन की सुविधा से हाथ धोना पड़ेगा।
केंद्र और राज्य में टकराव
बता दें कि इस मुद्दे पर पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। केंद्र ने पंजाब को यह सूची सौंपी थी कि ऐसे लाभार्थियों को योजना से बाहर किया जाए, जो पात्रता मानकों पर खरे नहीं उतरते। केंद्र की सिफारिश थी कि लगभग 8 लाख राशन कार्ड रद्द किए जाएं। इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार साजिश के तहत गरीबों का राशन छीनना चाहती है। लेकिन अब राज्य सरकार ने खुद ही खाद्य सुरक्षा नियमों में संशोधन कर दिए हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि भविष्य में केवल सही मायने में ज़रूरतमंद लोग ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
नए प्रावधान के अनुसार सभी आयकरदाता (Income Tax Payers) योजना से बाहर होंगे। वहीं पंजीकृत जीएसटी (GST) करदाता को राशन कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा। सेवा करदाता और पेशेवर करदाता भी को योजना से बाहर रखा गया है।
इसी तरह सरकार के पास पंजीकृत उद्यम (Enterprise) के मालिक या संचालक को भी अब मुफ्त राशन की सुविधा नहीं दी जाएगी।