Edited By Vatika,Updated: 05 Aug, 2024 11:34 AM
जालंधर की सड़कों पर सैर करने वाले जरा सावधान हो जाएं।
जालंधरः जालंधर की सड़कों पर सैर करने वाले जरा सावधान हो जाएं। दरअसल, सुबह-सुबह सैर कर रहे युवक से लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई।
मामला जालंधर के सोढल इलाके का है, जहां सैर कर रहे युवक को चोरों द्वारा निशाना बनाया गया । हुआ यूं कि 2 बाइक सवार लुटेरे आए और सड़क पर सैर कर रहे युवक को घेर कर उससे मोबाइल और नकदी छीनकर फरार हो गए। युवक चीखता-चिल्लाता रहा लेकिन किसी ने नहीं सुनी। फिलहाल उक्त घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।