बरसात के मौसम में सिर्फ एक नाव के सहारे पंजाब का यह गांव, प्रशासन ने हटाया अस्थाई पुल

Edited By Kamini,Updated: 27 Jun, 2024 07:11 PM

this village of punjab survives with only one boat during the rainy season

विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन आते मकौड़ा पत्तन से रावी दरिया के दूसरी तरफ के आधा दर्जन गांवों के लोगों की सुविधा के लिए सरकार की ओर से बनाए गए प्लटून पुल को आने वाली बारिश को मुख्य रखते हुए हटा दिया गया है।

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन आते मकौड़ा पत्तन से रावी दरिया के दूसरी तरफ के आधा दर्जन गांवों के लोगों की सुविधा के लिए सरकार की ओर से बनाए गए प्लटून पुल को आने वाली बारिश को मुख्य रखते हुए हटा दिया गया है। आने वाले दिनों में बारिश को देखते हुए लोगों के आने-जाने के लिए सिर्फ एक नांव ही बची है। इस मौके पर दूसरी तरफ रहने वाले लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि इस प्लटून पुल को सरकार द्वारा करीब 3 महीने बाद उठा लिया जाता है।

PunjabKesari

अब बरसात के मौसम में एक ही नाव का सहारा रह गया आने जाने के लिए। लोगों ने कहा कि इससे हमें आने वाले दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि हमें कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। स्कूल और अन्य जरूरी काम के लिए जाने के लिए नाव की जरूरत होती है और अगर अचानक पानी का स्तर बढ़ जाए तो कई दिनों तक नाव नहीं चलती है, जिससे लोग दूसरी तरफ रहने को मजबूर हो जाते हैं। अगर रात को कोई मुसीबत में पड़ जाए तो भगवान का ही सहारा है, क्योंकि नांव सुबह 9 से 5 बजे तक ही चलती है। उसके बाद आने-जाने का कोई रास्ता नहीं है। इन लोगों ने मांग की है प्रशासन से कहा कि जल्द ही स्थाई पुल का निर्माण कराया जाए ताकि हमें आने-जाने में परेशानी न हो।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!