Edited By Kamini,Updated: 09 Apr, 2025 06:58 PM

यहां की ग्राम पंचायत और गांववासियों ने मिलकर गांव की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है।
मोगा : पंजाब के जिला मोगा के निहाल सिंह वाला हलके में स्थित गांव रणसींह कलां ने ग्रामीण विकास की मिसाल कायम की है। यहां की ग्राम पंचायत और गांववासियों ने मिलकर गांव की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है। आज यह गांव ऐसा नजर आता है कि किसी को 5 Star Hotel जैसा भ्रम हो सकता है।
यह गांव देश का पहला ऐसा गांव बन गया है जहां न कोई नाली है, न ही कोई कच्ची सड़क। हर गली पक्की और साफ-सुथरी है। गांव के पुराने छप्पड़ को सुंदर झील का रूप दिया गया है, जहां लोगों के टहलने के लिए ट्रैक भी बनाया गया है। सबसे खास बात यह है कि यहां बच्चों, युवाओं और बुज़ुर्गों के लिए AC युक्त लाइब्रेरी भी बनाई गई है, जिसमें हर विषय की किताबें उपलब्ध हैं। इस लाइब्रेरी का उद्घाटन 4 अगस्त 2023 को पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने किया था।

गांव के सरपंच मिंटू ने बताया कि गांव में ‘लाइब्रेरी में पढ़ो, इनाम पाओ’ योजना भी शुरू की गई है, जिससे युवाओं में पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़े। गांव ने स्वच्छता के क्षेत्र में भी बड़ी पहल करते हुए “कूड़ा लाओ, पैसे ले जाओ” स्कीम शुरू की है।

इसके तहत लोग कूड़ा इकट्ठा करके ग्राम पंचायत को देते हैं और इसके बदले पैसे पाते हैं। गांव का गंदा पानी भी ट्रीटमेंट के बाद खेतों में सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। रणसींह कलां गांव ने यह साबित कर दिया है कि अगर पंचायत और लोग मिलकर काम करें तो कोई भी गांव आदर्श बन सकता है।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here