5 Star Hotels  को भी पछाड़ रहा पंजाब का ये गांव, जान आपके भी उड़ेंगे होश

Edited By Kamini,Updated: 09 Apr, 2025 06:58 PM

this village of punjab is beating even the 5 star hotels

यहां की ग्राम पंचायत और गांववासियों ने मिलकर गांव की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है।

मोगा : पंजाब के जिला मोगा के निहाल सिंह वाला हलके में स्थित गांव रणसींह कलां ने ग्रामीण विकास की मिसाल कायम की है। यहां की ग्राम पंचायत और गांववासियों ने मिलकर गांव की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है। आज यह गांव ऐसा नजर आता है कि किसी को 5 Star Hotel जैसा भ्रम हो सकता है।

PunjabKesari

यह गांव देश का पहला ऐसा गांव बन गया है जहां न कोई नाली है, न ही कोई कच्ची सड़क। हर गली पक्की और साफ-सुथरी है। गांव के पुराने छप्पड़ को सुंदर झील का रूप दिया गया है, जहां लोगों के टहलने के लिए ट्रैक भी बनाया गया है। सबसे खास बात यह है कि यहां बच्चों, युवाओं और बुज़ुर्गों के लिए AC युक्त लाइब्रेरी भी बनाई गई है, जिसमें हर विषय की किताबें उपलब्ध हैं। इस लाइब्रेरी का उद्घाटन 4 अगस्त 2023 को पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने किया था।

PunjabKesari

गांव के सरपंच मिंटू ने बताया कि गांव में ‘लाइब्रेरी में पढ़ो, इनाम पाओ’ योजना भी शुरू की गई है, जिससे युवाओं में पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़े। गांव ने स्वच्छता के क्षेत्र में भी बड़ी पहल करते हुए “कूड़ा लाओ, पैसे ले जाओ” स्कीम शुरू की है।

PunjabKesari

इसके तहत लोग कूड़ा इकट्ठा करके ग्राम पंचायत को देते हैं और इसके बदले पैसे पाते हैं। गांव का गंदा पानी भी ट्रीटमेंट के बाद खेतों में सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। रणसींह कलां गांव ने यह साबित कर दिया है कि अगर पंचायत और लोग मिलकर काम करें तो कोई भी गांव आदर्श बन सकता है।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!