Punjab : डेरा सच्चा सौदा की गद्दी के लिए ये नाम आया चर्चा में

Edited By VANSH Sharma,Updated: 30 Jan, 2025 10:57 PM

this name came into discussion for the throne of dera sacha sauda

पहले राम रहीम के परिवार और उनकी मुख्य शिष्या हनीप्रीत के बीच खींचतान चल रही थी

पंजाब डेस्क : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के डेरे की गद्दी को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। पहले राम रहीम के परिवार और उनकी मुख्य शिष्या हनीप्रीत के बीच खींचतान चल रही थी, जिसके बाद राम रहीम के परिवार के सदस्य विदेश चले गए। राम रहीम की दोनों बेटियां अमरप्रीत और चरणप्रीत, और उनका बेटा जसमीत फिलहाल लंदन में निवास कर रहे हैं। अब, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हनीप्रीत और डेरा मैनेजमेंट कमेटी के बीच भी कुछ असहमति पाई जा रही थी। 

जानकारी मुताबिक इस विवाद को हल करने के लिए राम रहीम अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को डेरे की पावर सौंपने का विचार कर रहे हैं। इसके अंतर्गत हनीप्रीत को डेरा के प्रबंधन, वित्तीय फैसलों और अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों की जिम्मेदारी दी जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, हनीप्रीत को पावर ऑफ अटॉर्नी दिए जाने की संभावना है, लेकिन डेरा मैनेजमेंट ने इस बारे में किसी भी आधिकारिक पुष्टि से इनकार किया है। 

गौरतलब है कि राम रहीम ने हनीप्रीत को पहले ही अपना मुख्य शिष्य घोषित किया था। जब वह फरवरी 2022 में पैरोल पर आए थे, तो उन्होंने अपने आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र में अपने पिता का नाम हटा दिया और अपने गुरु सतनाम सिंह का नाम अंकित करवा लिया। इसके साथ ही, हनीप्रीत को ही अपना मुख्य शिष्य बताकर परिवार के अन्य सदस्य जैसे पत्नी और मां के नामों को हटा दिया गया था। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हनीप्रीत को डेरा का अगला प्रमुख बना दिया जाएगा।  

इसी बीच, राम रहीम ने बुधवार को एक लाइव कार्यक्रम के जरिए अपने अनुयायियों से अपील की कि वे डेरे में न आएं। इस कार्यक्रम के प्रसारण के लिए डेरा और आसपास की कॉलोनियों में एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं, ताकि संगत आसानी से कार्यक्रम देख सके। सुरक्षा व्यवस्था के तहत डेरे में लगभग 3,000 कर्मचारी तैनात हैं, और तीन डीएसपी की निगरानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस बीच, डेरे की गद्दी को लेकर चल रहे इस विवाद ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों के बीच नई चर्चाएं पैदा कर दी हैं, और अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में इस विवाद का समाधान कैसे होता है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!