Edited By Vatika,Updated: 01 Sep, 2025 04:06 PM

जिला पुलिस प्रमुख ने कार्रवाई करते हुए हल्का सनोर के सभी थाना मुखियों और चौकी इंचार्जों का तबादला कर दिया है।
पंजाब/पातड़ां: जिला पुलिस प्रमुख ने कार्रवाई करते हुए हल्का सनोर के सभी थाना मुखियों और चौकी इंचार्जों का तबादला कर दिया है। इन्हें हल्का सनोर से हटाकर पुलिस लाइन पटियाला में हाज़िर करने का निर्देश दिया गया है और उनकी जगह नए थाना प्रमुख और चौकी इंचार्जों को नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारियों को तुरंत नए स्थानों पर हाज़िर होने के निर्देश दिए गए हैं। तबादलों की सूची इस प्रकार हैः-
बता दें कि विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा ने कल बाढ़ के मामले को लेकर एक निजी चैनल के इंटरव्यू के दौरान सरकार और पंजाब के वरिष्ठ आई.ए.एस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। इस कार्रवाई के तहत विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा के पसंदीदा पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है।