Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Jul, 2025 05:59 PM

फगवाड़ा में कानून व्यवस्था दिन ब दिन बद से बदतर होती चली जा रही है।
फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में कानून व्यवस्था दिन ब दिन बद से बदतर होती चली जा रही है। त्रासदी यह हैं कि पुलिस के बड़े अधिकारियों को शहर में खुलेआम सड़कों पर घूम रहे शंकित काला कच्छा गैंग की सूचना देने के बाद भी पुलिस अधिकारी जनसुरक्षा और कथित नाइट डोमिनेशन मुहिम के सिर्फ मौखिक खोखले दावे करने तक ही सीमित हैं। इसी का ज्वलंत उदाहरण बनी हैं फगवाड़ा की पॉश दशमेश नगर कालोनी, जहां 8 और 9 जुलाई की मध्यरात्रि पश्चात को शंकित काला कच्छा गैंग के 3 नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों की हुई मूवमैंट और इनकी सीसीटीवी वीडियो में कैद हुई वीडियो फुटेज को पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को शेयर करने के बाद भी आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं किया गया है?
घटे ताजा घटनाक्रम के तहत बीती 14 जुलाई की रात को दशमेश नगर में तब हड़कंप मच गया जब शहर के जाने माने उघोगपति और लघु उघोग भारती फगवाड़ा के पूर्व प्रधान सुबोध सोबती की कोठी में शंकित काला कच्छा गैंग के करीब 6 नकाबपोश लुटेरों ने धावा बोल दिया। गनीमत यह रही हैं कि सोबती दंपत्ति को मध्यरात्रि पश्चात घर के भीतर हो रही हलचल का समय रहते पता चल गया और वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकले। इसी मध्य बुलंद हौसलें के साथ गैंग के 6 नकाबपोश लुटेरों ने एक कमरे की ग्रिल तोड़ अदंर पड़ी अलमारी को पूरे इतमिनान से खंगाला। लेकिन मौके से उनको कुछ भी नहीं मिला। संभवत लुटेरों की कोशिश थी कि घर के भीतर हो रही हलचल को सुनने के बाद सोबती दंपत्ति अपने कमरे से बाहर निकले और मौके पर इनका काम तमाम कर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दें घटनास्थल से फरार हो जाए?

बातचीत करते हुए सुबोध सोबती,उनकी धर्मपत्नी अनीता सोबती,इनके पड़ोस में रहते राजेश चड्डा (किट्टी),नरेश चड्डा ने बताया कि उक्त गैंग दशमेश नगर में 8 और 9 जुलाई की मध्यरात्रि पश्चात भी आया था। तब इनकी संख्या 3 लुटेरों के करीब थी। प्रकरण को लेकर सीसीटीवी वीडियो फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा था कि गैंग किस तरह घूम रहा है और कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में हैं। लेकिन गत मध्यरात्रि पश्चात जो हुआ हैं वह सीसीटीवी वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता हैं। उघोगपति सुबोध सोबती ने कहा कि वह और उनकी पत्नी अनीता सोबती गत रात गैंग के हाथों शिकार होने से बाल-बाल बच गए हैं।

दशमेश नगर,चाहल नगर में रहने वाले लोगों ने कहा हैं कि इलाके में खुलेआम बेखौफ होकर घूम रहा उक्त खतरनाक गैंग रात के समय आने जाने वाले किसी भी शहरवासी को अपना साफ्ट टार्गेट बना सकता हैं। लोगों ने कहा कि उक्त गैंग का क्या पता यह कब क्या करें? उन्होनें कहा कि हद तो यह हैं कि गैंग संबंधी सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक सब कुछ सबको पता चल चुका हैं। लेकिन हैरानीजनक पहलू यह हैं कि गैंग के खतरनाक लुटेरे खुलेआम बेधड़क हो फिर दशमेश नगर में बीती रात ना केवल घंटों तक घूमते रहे हैं अपितु उघोगपति सुबोध सोबती के घर में धावा भी बोलकर गए हैं। यह इनके खतरनाक मंसूबों की बिना ज्यादा कहें सारी हकीकत बयान कर रहा है।
क्या कहती हैं फगवाड़ा पुलिस
दशमेश नगर में बीती रात घटे गंभीर घटनाक्रम की सूचना पंजाब पुलिस के एडीजीपी (लॉ एंड आर्डर) अर्पित शुक्ला,आईजी पंजाब पुलिस डॉ सुखचैन सिंह गिल, एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा, एसपी फगवाड़ा रूपिन्द्र कौर भट्टी,डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण आदि को दे दी गई है। एसपी फगवाड़ा रूपिन्द्र कौर भट्टी ने दावा किया है कि पुलिस की एक टीम को डीपुयीट किया जा रहा हैं। वहीं एसएचओ सिटी उषा रानी ने कहा है कि बहुत जल्द लुटेरा गैंग धरा जाएगा।