Edited By Urmila,Updated: 03 Aug, 2025 01:35 PM

शहर का व्यस्त और प्रमुख चौराहा शहीद भगत सिंह चौक इन दिनों अपराध का नया केंद्र बन गया है। यहां दिन के उजाले में जुए के पत्ते बिछते हैं और रात के अंधेरे में शराब की बोतलें छलकती हैं।
जालंधर (वरुण): शहर का व्यस्त और प्रमुख चौराहा शहीद भगत सिंह चौक इन दिनों अपराध का नया केंद्र बन गया है। यहां दिन के उजाले में जुए के पत्ते बिछते हैं और रात के अंधेरे में शराब की बोतलें छलकती हैं। हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ कानून की आंखों के सामने हो रहा है। फील्ड में रहने वाले कुछ मुलाजिमों को इस बारे पता भी है लेकिन निजी फायदे के कारण इस धंधे की भनक थाने तक पहुंचती ही नहीं।
यह स्थान, जो कभी वाहनों की पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया था लेकिन अब स्थानीय अपराधियों और रसूखदारों की शरणस्थली बन चुका है। हालत यह है कि इलाके के लोग, दुकानदार और स्थानीय व्यवसायी भी इससे परेशान हैं। अगर कोई रोकने की कोशिश करे तो उनके साथ लड़ाई-झगड़ा किया जाता है। कई बार जुए के अड्डे को लूटने की भी कोशिश हुई लेकिन जुआरिए लुटेरों से ही भिड़ गए थे लेकिन आने वाले समय में यहां हिंसक झगड़ा होने का भी डर बना हुआ है।
इस पार्किंग में सुबह के समय से ही जुए का खेल शुरू हो जाता है। छोटे-छोटे समूहों में युवक जुटते हैं और बड़े दांव लगाते हैं। किसी को रोकने-टोकने वाला कोई नहीं होता। दिन ढलते ही ही पार्किंग क्षेत्र को शराबियों की मंडली घेर लेती है। रेहड़ी वालों से शराब और खाना मंगवाया जाता है और फिर देर रात तक जाम चलते हैं। यहां तक की सरेआम रहेड़ियों पर भी पैग लगाए जाते हैं।
एक सरकारी कर्मचारी की संलिप्तता बनी चर्चा का विषय
इस पूरे खेल को संचालित करने वाला व्यक्ति एक सरकारी विभाग में कार्यरत है। यह व्यक्ति युवाओं को जुए में फंसाता है। वह सरेआम कहता है कि उसे पुलिस का कोई डर नहीं। इस तरह की बेखौफ और चुनौतीपूर्ण भाषा से यह स्पष्ट हो जाता है कि उक्त व्यक्ति को कानून का कोई डर ही नहीं। पार्किंग में जुआ और शराब के कारण महिलाओं का वहां से निकला मुश्किल हो रहा है।
मामला अब उनके ध्यान में आया है। मैं खुद पर नजर रखूंगा और जो भी कोई जुआ खेलता या फिर शराब पीता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए्गी। रेहड़ी वाले ने भी किसी को शराब और खाना परोसा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होना तय है। ऐसे महौल को पैदा नहीं होने दिया जाएगा जिससे आम लोगों पर असर पड़े।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here