Edited By Kamini,Updated: 22 Aug, 2024 01:44 PM
कस्बे दौरागला में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों के कारण लोगों में डर का माहौल है।
दौरागला/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : विधानसभा हलका दीनानगर के अंतर्गत आते कस्बे दौरागला में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों के कारण लोगों में डर का माहौल है। चोरों द्वारा सरकारी स्कूल दौरागला को निशाना बनाने का मामला सामने आया है, जहां कैंटीन रूम का ताला तोड़कर अंदर से 2 गैस सिलेंडर चोरी कर लिए गए है। दूसरी ओर पुलिस को 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक स्कूल के प्रिंसिपल राज कुमार की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया कि दर्शन कुमार जो स्कूल में चौकीदारी के साथ-साथ कैंटीन का काम भी करता है। कल दर्शन कुमार स्कूल से निकलने के बाद कैंटीन में ताला लगाकर बाजार चला गया और शाम करीब 6 बजे वापस स्कूल आया तो देखा कि कैंटीन के कमरे का ताला टूटा हुआ है और 2 गैस सिलेंडर गायब हैं, जिन्हें कोई चुरा ले गया है। पुलिस ने जांच के बाद स्कूल के प्रिंसिपल के बयानों के आधार पर राजा, शुभम निवासी दोरांगला, जतिंदर निवासी ताजपुर और सुखमन निवासी खुशीपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here