Edited By VANSH Sharma,Updated: 27 Mar, 2025 10:27 PM

जिले में वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
नकोदर : जिले में वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नकोदर के डीएसपी सुखपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नकोदर सिटी पुलिस स्टेशन इंचार्ज अमन सैनी और उनकी टीम ने नकोदर और जालंधर से वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा स्कूटर बरामद किया गया है। इनकी पहचान अमरजीत सिंह उर्फ़ पम्मा पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव गांधीरा, गोपी पुत्र निक्क निवासी मोहल्ला गुरु नानकपुरा नकोदर, नवदीप पुत्र सोढी निवासी मोहल्ला गुरु नानकपुरा के रूप में हुई है। गोपी और नवदीप के खिलाफ पहले ही कई मामले दर्ज हैं।
