Edited By Urmila,Updated: 10 Mar, 2025 12:12 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मांन द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
लुधियाना (अनिल): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मांन द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं परंतु लाडोवाल इलाके में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसके चलते सरेआम इस इलाके में ट्रैफिक के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
उक्त इलाके में सरेआम बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट और बिना वाहन के दस्तावेज के लोग अपने वाहन चला रहे हैं परंतु इस तरफ न तो थाना लाडोवाल की पुलिस और न ही ट्रैफिक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है। अगर किसी भी व्यक्ति को कोई पुलिस अधिकारी कानून की उल्लंघना करते हुए काबू करके रोक लेता है तो उसे तुरंत लाडोवाल और आसपास रहने वाले लोगों की सिफारिश फोन पर आ जाती है जिसके कारण कानून की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है।
इस इलाके में नाबालिक लड़के हैवी वाहनों को बिना लाइसेंस और बिना दस्तावेज के सरेआम चला रहे हैं जिनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस और थाना लाडोवाल की पुलिस द्वारा कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है। अगर इन वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई कानून के मुताबिक नहीं की जाएगी तो इन लोगों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जाएंगे और यह लोग आने वाले समय में कानून को छिक्के टांग कर कानून की उल्लंघना करते देखे जाएंगे।
लाडोवाल चौक में प्रतिदिन कई दर्जन लोग बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट बिना दस्तावेज के अपने वाहन चलाते देखे जा सकते हैं। कई ऐसे लोग हैं जिनके पास उनके जुगाड़ू थ्री व्हीलर के दस्तावेज और लाइसेंस तक भी मौजूद नहीं है परंतु फिर भी उक्त लोगों के खिलाफ ट्रैफिक विभाग द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है। अब यह ट्रैफिक विभाग की क्या मजबूरी है कि कानून की उल्लंघना करने वाले लोगों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करना उचित नहीं समझ रहा है। अगर कानून के मुताबिक देखा जाए तो कोई भी व्यक्ति वाहन के दस्तावेज और बिना लाइसेंस, बिना आर.सी .और बिना हेलमेट के वाहन नहीं चला सकता है परंतु इस इलाके में हर एक व्यक्ति इन नियमों की सरेआम उल्लंघना करता हुआ देखा जा सकता है। अब आने वाला वक्त ही बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने जो निर्देश ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले लोगों के खिलाफ जारी किए हैं। उनकी लाडोवाल में कोई अहमियत है या नहीं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here