जुड़वा बहनों के सपनों को मिली उड़ान, नीट की परीक्षा में आए अच्छे अंक

Edited By Sunita sarangal,Updated: 21 Oct, 2020 01:36 PM

these twin sisters want to become doctors good marks in neet exam

नैशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से 13 सितंबर को लिए गए नीट की परीक्षा का परिणाम 16 अक्तूबर को आया था, इसमें अर्पिता गर्ग ने.....

भुच्चो मंडी (नागपाल): बठिंडा की भुच्चो मंडी की जुड़वां बहनों का डाक्टर बनने का सपना साकार हो गया है। सेठ लाला छज्जू राम की होनहार पोतियों पर मंडी निवासी गर्व महसूस कर रहे हैं। पिता कीर्ति कुमार गर्ग और माता किरना देवी की जुड़वां बेटियों ने इतिहास रच दिया है। दोनों जब स्कूल गई तो सपनों की उड़ान ने डाक्टर बनने का सांझा स्वप्न देख लिया।

नैशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से 13 सितंबर को लिए गए नीट की परीक्षा का परिणाम 16 अक्तूबर को आया था, इसमें अर्पिता गर्ग ने 602 और अंकिता गर्ग ने 629 अंक हासिल कर जहां अपने सपने को पंख लगा दिए हैं, वही माता-पिता का नाम भी रौशन किया है। इलाके में वकील सुबेग गर्ग ने कहा कि दोनों बच्चियां पढ़ाई में शुरू से ही होशियार थी और उन्होंने बारहवीं कक्षा मैडीकल में से क्रमवार 82 और 80 प्रतिशत अंक हासिल किए थे, जबकि दसवीं कक्षा में 10 और 9.4 सीजीपीए अंक प्राप्त किए थे। अर्पिता और अंकिता का कहना था कि अब वह दोनों ही कार्डियो डॉक्टर बन कर सेवा भावना के साथ काम करना चाहतीं है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!