Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Jul, 2025 06:33 PM

होशियारपुर के कुछ इलाकों में कल बिजली कट लगने की सूचना है।
होशियारपुर (राकेश) : होशियारपुर के कुछ इलाकों में कल बिजली कट लगने की सूचना है।
इस बारे जानकारी देते सिविल लाइन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनियर जसविन्द्र सिंह व जे.ई. सन्नी ठाकुर ने बताया कि 66 के.वी. फोकल प्वाइंट सब-स्टेशन से चलते सभी 11 के.वी. फीडरों की जरूरी मुरम्मत के कारण 10 जुलाई को प्रात:8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके चलते माऊंट एवेल्यू, रहीमपुर, भगत सिंह नगर, रणजीत नगर, विजय नगर, सरूप नगर, गोविंद नगर, फतेहगढ़ चूंगी, सुंदर नगर, स्कीम नं.2 फतेहगढ़़ रामशरणम व फतेहगढ़ क्षेत्र प्रभावित होंगे।