Edited By Kamini,Updated: 26 May, 2025 04:20 PM

सिविल अस्पताल से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है।
संगरूर : सिविल अस्पताल से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। संगरूर के स्थानीय सिविल अस्पताल एक महिला द्वारा खुद को डाक्टर और नर्स बताने वाली महिला द्वारा बच्चा चोरी करने की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक, सिविल अस्पताल में एक बच्चा लेने आई महिला ने खुद को नर्स बताकर बच्चा उठाने आई महिला को नवजात बच्चे की माता-पिता को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
सिटी पुलिस स्टेशन, संगरूर में अपने बयान दर्ज करवाते हुए हरपाल सिंह उर्फ गुरलाल पुत्र सोहन सिंह निवासी तरनजीखेड़ा (खड़ियाली) तथा रोहित कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी शेखूपुरा बस्ती नजदीक रामलीला ग्राउंड, संगरूर ने बताया कि उनका बच्चा सिविल अस्पताल संगरूर में पैदा हुआ था तथा एक महिला, जो स्वयं को डाक्टर व नर्स बता रही थी, उनके नवजात बच्चे के साथ खेलने लगी तथा कहने लगी कि बच्चे की डाक्टरी जांच करवानी है। उन्होंने बताया कि जब हमें इस बात का संदेह हुआ तो हमने उससे बच्चा वापस ले लिया तथा महिला वहां से चली गई और दूसरे बच्चे के साथ खेलने लगी तथा फिर कुछ देर बाद दूसरे वार्ड में चली गई जहां उसने हरपाल सिंह उर्फ गुरलाल पुत्र सोहन सिंह के बच्चे को उठा लिया तथा खुद को नर्स बताते हुए बच्चे की मेडिकल जांच करवाने के बहाने उसे दूसरे केबिन में ले जाने लगी।
जब उन्हें भी इस बात का संदेह हुआ तो उन्होंने महिला से सवाल पूछे तो वह अचानक घबरा गई और कुछ भी जवाब नहीं दे रही थी। मौके पर वार्ड के लोग एकत्रित हो गए और महिला को मौके पर ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में सुमिति पत्नी अजय निवासी सलेम टाबरी लुधियाना के खिलाफ सिटी पुलिस स्टेशन संगरूर में धारा 137 (2) बीएनएस के तहत मामला नंबर 108 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here