बाजार में नकली इंसुलिन की भरमार, मरने से बचा मरीज

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 May, 2023 11:03 PM

there is a lot of fake insulin in the market

बाजार में नकली दवाइयां और इंसुलिन की बिक्री से मरीजों की जान पर आ पड़ी है।

लुधियाना (सहगल) : बाजार में नकली दवाइयां और इंसुलिन की बिक्री से मरीजों की जान पर आ पड़ी है। ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया, जब भुक्तभोगी राधे थापर ने जनकपुरी में स्थित एक कैमिस्ट से प्रसिद्ध कंपनी की इंसुलिन लेकर लगानी शुरू की। उन्होंने बताया कि इंसुलिन के इस्तेमाल के बावजूद उनकी शुगर दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली गई। लाख परहेज के बावजूद भी वह अनकंट्रोल आने लगी, जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि जिस तरह से उनकी शुगर कंट्रोल में नहीं आ रही, उससे उनके हार्ट, किडनी और ब्रेन को भी खतरा हो सकता है। इसी बीच उन्होंने फ्रोजन शोल्डर के लिए शहर के एक प्रसिद्ध फिजियोथैरेपिस्ट की सेवाएं लेनी शुरू कर दी परंतु नतीजा कुछ ना निकला। हार कर उन्होंने किसी दूसरी दुकान से इंसुलिन लेकर इस्तेमाल करने का फैसला किया और उस समय में हैरान रह गए जब पहले ही इंजेक्शन से उनकी शुगर पहले से कम हो गई। इस पर जब उन्होंने जनकपुरी मे स्थित कैमिस्ट से बात की और इंसुलिन केवल के बिल देने को कहा तो उसने कहा कि वह दो नंबर में बिना बिल के इंसुलिन मंगवाता है और उनसे माफी मांगने लगा और कोई कार्यवाही न  करने के लिए मन्नतें करने लगा। 

मरीज ने कहा कि शुगर की नकली दवाइयां बेचना मरीजों की जान से खिलवाड़ करना है। उन्होंने सिविल सर्जन को शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिस पर सहायक सिविल सर्जन डॉक्टर कटारिया ने उन्हें कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!