Edited By Vatika,Updated: 24 Aug, 2024 11:35 AM
फोकल प्वाइंट इलाके में स्थित एक फैक्टरी के गोदाम के कमरे में संदिगध हालातों में
लुधियाना(राज): फोकल प्वाइंट इलाके में स्थित एक फैक्टरी के गोदाम के कमरे में संदिगध हालातों में वर्कर का शव लटकता मिला। देर रात उसका शव लटकते देखकर पास ही कमरे में रहने वाले अन्य वर्कर ने शोर मचाया और उसके परिवार को सूचना दी। मृतक का परिवार और थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक का नाम प्रभु है।
परिवार ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे की हत्या हुई है। हालांकि, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जानकारी देते हुए सतराम ने बताया कि उसका भाई प्रभु, फेस-8 में स्थित एक फैक्टरी में पिछले पांच वर्षो से काम करता आ रहा था। फैक्टरी मालिक ने गोदाम में ही उसे रहने के लिए कमरा दिया हुआ था। वहां अन्य कमरे में मौजूद है। जहां अन्य वर्कर रहते है। शुक्रवार रात करीब 12 बजे उसे गोदाम में रहने वाले वर्करों का कॉल आया कि उसके भाई ने पाइप के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जबकि एक दिन पहले ही उसके भाई प्रभु का कॉल आया था। वह बिल्कुल ठीक ठाक था। उसकी बातों से ऐसा कुछ नहीं लगा कि वह फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेगा। सतराम ने आरोप लगाया है कि उसके भाई ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या हुई है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।