Edited By Urmila,Updated: 06 Jan, 2025 12:29 PM
पंजाब में चाइना डोर काल बनकर लोगों की जान से खेल रही है लेकिन हैरान कर देने वाली बात है कि इसके बावजूद चाइन डोर धड़ल्ले से बिक रही है।
पंजाब डेस्क: पंजाब में चाइना डोर काल बनकर लोगों की जान से खेल रही है लेकिन हैरान कर देने वाली बात है कि इसके बावजूद चाइन डोर धड़ल्ले से बिक रही है और दुकानों पर स्टोर की जा रही है। पुलिस प्रशासन तब जागता है जब लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं और वह भी इक्का-दुक्का दुकानों पर जाकर 2-4 दिन महज खानापूर्ति करते है और मामले फाइलों तक सिमट कर रह जाते हैं। वहीं लोगों से भी अपील है कि वह भी चाइना डोर का बायकॉट करें। अपनी छोटी-सी खुशी के लिए किसी की जिंदगी को दाव पर मत लगाओ। लोगों की जानें बहुत कीमती हैं। चाइना डोर की चपेट में आने वाला भी किसी परिवार का हिस्सा है।
चाइना डोर पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी यह डोर सरेआम आसमान में मौत बनकर उड़ रही है। ऐसा ही ताजा मामला लुधियाना से सामने आया है जहां युवक की गर्दन की नस चाइना डोर से कट गई है और युवक को खून से लथपथ अस्पताल पहुंचाया गया जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। 21 वर्षीय आशीष कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आशीष अपने दोस्त को बस्ती जोधेवाल छोड़कर वापिस लौट रहा था तो रास्ते में यह हादसा हो गया। चाइना डोर उसके गले में फंस गई और घायल होने से वह बाइक से नीचे गिर गया। जानकारी के अनुसार डॉक्टर उसे 4 बोतल खून चढ़ा चुके हैं लेकिन अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here