Edited By Kamini,Updated: 13 Jan, 2025 07:04 PM
युवक बिहार से पंजाब आया था जिसे पुलिस ने मौके पर ही काबू कर लिया।
लुधियाना (गौतम) : लुधियाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नशा तस्कर को काबू किया है। बताया जा रहा है कि नशा तस्कर बिहार से लुधियाना में अफीम की सप्लाई करने आया था। नशा तस्कर को थाना जीआरपी की पुलिस ने काबू किया। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद की है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान बिहार के जिला बेतिया मुरारी शाह के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। इंस्पेक्टर जतिन्दर सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गश्त के दौरान चेकिंग कर रही थी तो ढ़ढ़री एंड पर उक्त आरोपी शक्की हालत में खड़ा था। शक होने पर उसकी तलाशी ली तो आरोपी से अफीम बरामद कि गईं। पुलिस मामले को लेकर जाँच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here