Edited By Urmila,Updated: 04 Jan, 2025 04:31 PM
गत दिवस स्थानीय पुलिस द्वारा पकड़ी गई नकली पुलिस पार्टी के चारों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जिन्हें अदालत ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फिल्लौर : गत दिवस स्थानीय पुलिस द्वारा पकड़ी गई नकली पुलिस पार्टी के चारों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जिन्हें अदालत ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया। खाकी वर्दी का कपड़ा दुकान से खरीद दर्जी से उन्होंने सिलवाई करवाए और बच्चों के टॉय शॉप पर जाकर वहां से पुलिस और फौजियों की वर्दी के खिलौने खरीद उससे स्टार उतार कर अपनी वर्दी पर लगाकर गुरुद्वारे का पाठी सुखपाल सिंह खुद बन जाता।
डी.एस.पी. सब डिवीजन फिल्लौर सरवन सिंह बल ने बताया कि गत दिवस थाना प्रभारी इंस्पैक्टर संजीव कपूर और उनकी पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ी गई नकली पुलिस पार्टी के चारों आरोपियों जगजीत सिंह पुत्र नवतेज सिंह वासी जस्सियां रोड लुधियाना, सुखपाल सिंह उर्फ सूखा पुत्र तरसेम सिंह जो पहले गुरुद्वारे में पाठी हुआ करता था अब कंधों पर स्टार लगाकर नकली एस.एच.ओ. बन जाता था। सन्नी पुत्र बिहारी वासी पंजढेरा फिल्लौर, रमन पुत्र परमिंदर वासी तेहिंग फिल्लौर यह तीनों छोटे पुलिस मुलाजिम बन जाते थे इन्हें आज अदालत ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
लोगों को लूटने के लिए चुना नाका लगाने का नायाब तरीका
डी.एस.पी. बल ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े आरोपियों ने खुलासा किया कि राह जाते लोगों को लूटने के लिए उन्होंने सबसे आसान रास्ता चुना कि वह खुद की नकली पुलिस टीम तैयार करेंगे। रास्ते में रात्रि को नाकेबंदी कर तलाशी के नाम पर राह जाते लोगों को रोककर चैक करेंगे उनसे लूटपाट करेंगे और पुलिस वर्दी की धौंस भी देंगे। इसलिए उन्होंने आम दुकानों से मिलने वाला कपड़ा खरीदा उसे दर्जी से सिलवाया लिया।
नकली एस.एच.ओ. पर फाजिल्का में दर्ज है लूटपाट का केस
सुखपाल सिंह सुक्खा पुत्र तरसेम सिंह जो नकली एस.एच.ओ. बना था उस पर पहले भी फाजिल्का सिटी थाने में लूटपाट करने का मुकद्दमा दर्ज है, उसके साथ पकड़े उसके साथी सन्नी पर 3 मुकद्दमे फिल्लौर थाने में लूटपाट और चोरियों के दर्ज है, इनके तीसरे साथी रमन पर भी बिलगा व गोराया में 2 लूटपाट और चोरयों के मुकद्दमे दर्ज हैं। इनके पास से एक मोटरसाइकिल, एक पुलिस की खाकी जैकेट, 2 तेजधार हथियार बरामद हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here