Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Feb, 2025 10:08 PM

डिपोर्ट भारतीयों को लेकर अमरीका का एक और तीसरा जहाज आज अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा है।
अमृतसर : डिपोर्ट भारतीयों को लेकर अमरीका का एक और तीसरा जहाज आज अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा है। बताया जा रहा है कि 112 भारतीयों को लेकर अमरीका का जहाज अमृतसर एयरपोर्ट पर देर रात पहुंचा। वहीं लंबे समय से इंतजार कर रहे भारतीयों के परिवारिक सदस्यों ने राहत की सांस ली। बता दें कि डिपोर्ट किए गए युवकों के पारिवारिक सदस्य बेसब्री से अपने अपने लोगों का इंतजार कर रहे थे। अमरीका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर अमरीकी जहाज लगातार अमृतसर एयरपोर्ट पर उतर रहे हैं और आज एक और फ्लाइट अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुई है। बता दें कि गत दिवस भी 116 भारतीयों को लेकर अमरीकी जहाज उतरा था। वहीं आज एक और जहाज जिसमें 112 लोगों के सवार होने की सूचना है, अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा है।