Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 May, 2023 05:48 PM

तरनतारन के एक गुरुद्वारा में करवाए जा रहे एक धार्मिक समागम दौरान अचानक स्टेज गिरने की घटना सामने आई है।
तरनतारन : तरनतारन के एक गुरुद्वारा में करवाए जा रहे एक धार्मिक समागम दौरान अचानक स्टेज गिरने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि निहंग सिंह संगठनों द्वारा तरनतारन के गुरुद्वारा झाड़ साहिब में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिस दौरान अचानक स्टेज गिर जाने से वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान कई पंथक नेताओं को चोटें भी लगी हैं। दरअसल गुरुद्वारा साहिब में दस्तारबंदी का कार्यक्रम रखा गया था, जहां पर अचानक स्टेज के गिरने से वहां मौजूद निहंग सिंह संगठनों में अचानक में खलबली मच गई और एक-दूसरे का सहारा लेकर अपना-अपना बचाव करते नजर आए।
जैसे ही निहंग सिंहों द्वारा सिरोपा दिए जाने की जाने लगी तो अचानक ही स्टेज गिर गई, जिससे कि स्टेज पर चढ़े सभी नेता एकदम से नीचे गिर गए। सोशल मीडिया में वायरल हुई उक्त वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे दस्तारबंदी के दौरान अचानक स्टेज के गिरने से वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई।