Edited By Kamini,Updated: 03 Feb, 2025 08:01 PM
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चेकिंग के दौरान दविंदर सिंह उर्फ लाभा पुत्र रेशम सिंह तथा पवनदीप सिंह उर्फ दीप पुत्र गुरचरण सिंह निवासी लंगियाना पुराना को गिरफ्तार किया है।
बाघापुराना (अजय अग्रवाल) : डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम तथा समाज में बुरे तत्वों पर काबू पाने के लिए घेराबंदी एवं तलाशी अभियान (कासो) चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज अजय गांधी एसएसपी मोगा के कुशल नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने तलाशी अभियान चलाया। सब-डिवीजन बाघा पुराना के ड्रग हॉटस्पॉट और अन्य संदिग्ध स्थानों की घेराबंदी की गई। इस ऑपरेशन के दौरान एक डीएसपी, 2 पुलिस स्टेशनों के मुख्य अधिकारी, 60 (एनजीओ और ईपीओ) पुलिस कर्मियों ने सब डिवीजन बाघा पुराना के अंतर्गत गांव संगतपुरा, लधाइके, लंगियाना पुराना और राजियाना की घेराबंदी कर चेकिंग की गई।
सीनियर कप्तान पुलिस मोगा ने इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस कर्मियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह ऑपरेशन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मोगा पुलिस किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए संकल्प है तथा भविष्य में भी बुरे तत्वों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रखेगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चेकिंग के दौरान दविंदर सिंह उर्फ लाभा पुत्र रेशम सिंह तथा पवनदीप सिंह उर्फ दीप पुत्र गुरचरण सिंह निवासी लंगियाना पुराना को गिरफ्तार कर उनसे 20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
आरोपियों पर मुकदमा नंबर 17 दिनांक 03.02.2025 धारा 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत बाघा पुराना थाने में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आरोपियों के घरों की भी तलाशी ली जा रही है। इन गांवों में चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here