महिला से सामूहिक बलात्कार और लूट की घटना पर बड़ा सच आया सामने, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 May, 2025 07:34 PM

the incident of gang rape and robbery at knife point turned out to be false

थाना सुधार के अधीन पड़ते एक गांव में दिन-दिहाड़े घर में डकैती और सामूहिक बलात्कार की झूठी शिकायत करवाने वाली हलवारा की 30 वर्षीय विधवा गगन कुमारी की मनगढ़ंत कहानी को पुलिस ने बेनकाब कर दिया है।

मुल्लांपुर दाखा/हलवारा (कालिया, लाडी): थाना सुधार के अधीन पड़ते एक गांव में दिन-दिहाड़े घर में डकैती और सामूहिक बलात्कार की झूठी शिकायत करवाने वाली हलवारा की 30 वर्षीय विधवा गगन कुमारी की मनगढ़ंत कहानी को पुलिस ने बेनकाब कर दिया है। पुलिस ने उसके ससुराल वालों के सोने-चांदी के गहनों और नकदी को बरामद कर लिया है, जिनके लालच में आकर गगन ने यह ड्रामा रचा था।

थाना सुधार के प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि गगन कुमारी से 5 तोले सोने के गहने, 1 किलो चांदी और 5 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं, जो उसने अपने घर में ही छिपा कर रखे हुए थे। बताया गया कि बुधवार दोपहर करीब 4:15 बजे गगन कुमारी ने अपने पड़ोसियों को फोन करके बताया कि चार लुटेरों ने उसके घर में घुसकर लूट की है। यह खबर मिलते ही लुधियाना दवा लेने गए उसके ससुर, सेवानिवृत्त वायुसेना अधिकारी सुरेश चंद और सास सोनिया कुमारी तुरंत वापस लौट आए।

जब गगन ने अपनी सास सोनिया को बताया कि तीन लुटेरों ने लूटपाट की और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया, तो वे हैरान रह गए। सुधार पुलिस ने गगन कुमारी की पहले सुधार में और फिर लुधियाना सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई। गगन की कहानी पर पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे गुप्त रूप से चेक किए गए, लेकिन लुटेरों के आने-जाने का कोई भी सबूत नहीं मिला।

गुरुवार शाम जब महिला पुलिस टीम ने गगन कुमारी से सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गई और पूरी सच्चाई बयान कर दी। गगन ने बताया कि उसके पति की मौत को छह महीने हो चुके हैं और उसके ससुराल वाले उसे खर्च के लिए पैसे नहीं देते थे। वह अपने 5 साल के बेटे और अपनी ज़रूरतें पूरी करने में असमर्थ थी, जिस कारण उसने लूट और सामूहिक बलात्कार की झूठी कहानी गढ़ी।

डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि गगन कुमारी के ससुर सुरेश चंद ने अपनी बहू के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से इनकार करते हुए कहा कि वह पति की मौत के बाद काफी डिप्रेशन में रहती थी। इसी कारण उसने अनजाने में पहली बार ऐसी गलती की है, इसलिए वह उसे माफ करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गगन को अपनी गलती का अहसास हो गया है और वह भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेगी।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!