Edited By Kamini,Updated: 21 May, 2025 06:54 PM

पंजाब में आज दिन दिहाड़े बड़ी वारदात सामने आई है, जहां बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया गया।
मुल्लांपुर दाखा (कालिया) : पंजाब में आज दिन दिहाड़े बड़ी वारदात सामने आई है, जहां बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना में दाखा थाना अंतर्गत गांव करीमुल्ला के खेतों में अकेले किसान के घर में दोपहर करीब 12.30 बजे 18-20 हथियारबंद बदमाशों ने घुसकर 72 वर्षीय बुजुर्ग को कुर्सी से बांध दिया। इस दौरान लुटेरों ने घर में लूटपाट की और करीब एक लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए।
पीड़िता विधवा है, बुजुर्ग गुरजीत कौर पत्नी स्वर्गीय गुरचरण सिंह ने बताया कि वह अपने घर के अंदर बैठी थी। इस दौरान 18-20 अज्ञात व्यक्ति, जिनमें 7 महिलाएं भी शामिल थीं, वाहनों में सवार होकर आए और घर पर यह कहते हुए धावा बोल दिया कि यह घर उनका है। उन्होंने उसे बाहर एक कुर्सी से बांध दिया । इसके बाद वह घर के अंदर सामान इधर से उधर करने लगो और करीब एक लाख रुपये की नकदी लूट ली।
पीड़िता विधवा बुजुर्ग गुरजीत कौर ने बताया कि वह अपने बेटे रणधीर सिंह के साथ घर में रहती हैं और उनके पास एक नौकर भी है। बुजुर्ग महिला ने बताया कि बेटा रणधीर सिंह लुधियाना कोर्ट गया हुआ था और वह घर के अंदर बैठी थी। इस दौरान हमारा नौकर भी घर पर ही मौजूद था। पहले तो इन अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग महिला को बंधक बना लिया और फिर नौकर के साथ मारपीट, जिससे वह डरकर भाग गया। इसी बीच अचानक बुजुर्ग महिला के बेटे रणधीर सिंह को कोर्ट में पैसे की जरूरत पड़ी और वह पैसे लेने के लिए दूसरे रास्ते से घर आया। इसी बीच उसने घर के अंदर अज्ञात हथियारबंद लोगों को देखा तो सबसे पहले 112 पर कॉल किया और फिर दाखा पुलिस स्टेशन को सूचित किया। ये अज्ञात हथियारबंद लोग लगभग 4 घंटे तक घर के अंदर हुड़दंग मचाते रहे। इस दौरान आरोपी बुजुर्ग महिला से कह रहे थे कि, घर उनका है और हम कब्जा करने आए हैं, आप अभी यहां से निकल जाओ। सूचना मिलते ही थाना दाखा की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना दाखा के प्रमुख इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखकर ये हथियारबंद लोग भाग गए और जाते समय घर के बाहर लगा कैमरा भी ले गए।
बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में सुधार सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे सरकारी अस्पताल रायकोट रेफर कर दिया गया। थाना दाखा की पुलिस ने लुधियाना निवासी मोहित, हैप्पी व 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 329 (3), 329 (4), 305, 115 (2), 127 (2), 190, 324 (4), 62 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है, जिसकी जांच एएसआई कुलदीप सिंह कर रहे हैं। इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि हथियारबंद बदमाशों द्वारा मौके से भागते समय छोड़े गए डंडों को कब्जे में लेकर दोषियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here