Edited By Suraj Thakur,Updated: 04 Mar, 2019 11:36 AM
हर हर महादेव के गगनभेदी जयकारों के बीच महाशिवरात्रि का महापर्व सोमवार पंजाब में आस्था और श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है।
चंडीगढ़। महाशिवरात्रि का पावन पर्व सोमवार कोरे पंजाब के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक आस्था और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। सुबह से ही मंदिरों में बम-बम भोले के जयघोष होते रहे।
हर हर महादेव के गगनभेदी जयकारों के बीच महाशिवरात्रि का महापर्व आज पंजाब में आस्था और श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है। पंजाब के गुरदासपुर जिले के कलानौर में प्राचीन शिव मंदिर में रात बारह बजे से भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरु हो गईं।
जालंधर,पटियाला,मोगा ,संगरूर सहित राज्य के अन्य हिस्सों में शिव मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया है। शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है और हर-हर महादेव के गगन भेदी नारों के साथ लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपनी आस्था व्यक्त की। भक्तों ने शिवजी को विशेष रूप से प्रिय बेलपत्र, धतूरा आदि शिवलिंग पर अर्पित किए। पठानकोट के मुक्तेश्वर धाम,अमृतसर, जैतो, कपूरथला महादेव मंदिर में मेले सा माहौल बना हुआ है। मंदिरों में सुबह चार बजे से ही दर्शनार्थियों का आना शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं में पूजा-अर्चना को लेकर काफी उत्साह है।