Edited By VANSH Sharma,Updated: 26 Mar, 2025 06:44 PM

दीनानगर से बहिरामपुर रोड पर स्थित (वी शेप) दौदवा चौक के पास एक हादसा हुआ है।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : दीनानगर से बहिरामपुर रोड पर स्थित (वी शेप) दौदवा चौक के पास एक हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर एक नौजवान सवार होकर दीनानगर वाली साइड से आ रहा था। वहीं, कसबा बहिरामपुर से दीनानगर की तरफ एक मारुति कार आ रही थी। जैसे ही दोनों दौदवा चौंक के पास पहुंचे, अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह सारी घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई।
अगर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बात की जाए तो यह टक्कर इतनी भयानक थी कि जब मोटरसाइकिल सवार को कार ने टक्कर मारी, तो मोटरसाइकिल सवार लगभग 2-3 फुट की ऊंचाई पर उछलकर पास के खेतों में गिर पड़ा। इस टक्कर के दौरान मोटरसाइकिल और कार दोनों को काफी नुकसान हुआ है।

घायल नौजवान मोटरसाइकिल सवार को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है, जबकि कार चालक पूरी तरह से ठीक-ठाक है। लेकिन अभी तक कार सवार और मोटरसाइकिल सवार दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि यह चौक पर अक्सर हादसे होते रहते हैं, क्योंकि यह चौक एक वी शेप में बना हुआ है, जहां दाएं तरफ मुड़ते वक्त लोग अचानक सामने से आ रही गाड़ियों से टकरा जाते हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा यहां कोई लाइटें या कोई अन्य व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके कारण यहां रोजाना सड़क हादसे होते रहते हैं।
