Edited By Kamini,Updated: 26 Feb, 2025 07:13 PM

ई-वाहन चलाने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है।
अबोहर : ई-वाहन चलाने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है। इसमें कोई शक नहीं कि ई-स्कूटी खरीदने का चलन दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन ये ई-स्कूटी बहुत खतरनाक भी साबित हो सकते हैं। ऐसी ही घटना अबोहर के लक्कड़ मंडी के पास एक शोरूम के बाहर देखने को मिली, जब वहां खड़ी एक ई-स्कूटी में अचानक आग लग गई और धुआं निकलने लगा। आस-पास के लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझा दी, जिससे कोई नुकसान होने से बच गया।
गनीमत यह रही कि आग लगने के समय यह स्कूटी जहां खड़ी थी और आस-पास कोई नहीं था, जबकि कई अन्य वाहन भी वहां खड़े थे। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो भारी नुकसान हो सकता था। आग लगने का कारण बैटरी में स्पार्किंग बताया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here