Edited By Kalash,Updated: 20 Sep, 2025 11:46 AM

टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए करदाताओं को 10 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जाता है।
अमृतसर (रमन): नगर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल के निर्देशों पर नगर निगम के कमिश्नर के माध्यम से सुपरिंटेंडेंट जनरल ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए करदाताओं को 10 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जाता है।
इसके लिए आम जनता की सुविधा और नगर निगम के वित्तीय हितों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम अमृतसर का प्रॉपर्टी टैक्स विभाग, मुख्य कार्यालय, सी.एफ.सी. सैंटर और जोनल कार्यालय 21 और 30 सितम्बर रविवार होने के कारण आम दिनों की तरह खुले रहेंगे। इसके अलावा डिप्टी कंट्रोलर (वित्त और लेखा) और कार्यकारी इंजीनियर (स्ट्रीट लाइट) को हिदायत की जाती है कि इस संबंधी उनके द्वारा आवश्यक प्रबंध अमल में लाए जाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here