Edited By Mohit,Updated: 27 Dec, 2020 06:37 PM

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आज आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री..........
चंडीगढ़ः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आज आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के ‘अर्बन नक्सलवाद‘ को बढ़ावा देने से प्रदेश की कानूनी व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है। चुघ ने यहां जारी बयान में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के दौरान दो दर्जन से अधिक स्थानों पर मोबाइल टॉवर की लाइनों को उखाड़ कर उनका बिजली कनेक्शन काटने की घटनाओं को ‘शहरी नक्सली ताकतों का कुत्सित प्रयास‘ करार दिया और आरोप लगाया कि कैप्टन की सरकार एक ‘सोची-समझी साजिश‘ के तहत ऐसे तत्वों को रोकने में असफल सिद्ध हो रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति को खराब होने देने के लिए कैप्टन सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है। भाजपा नेता नेे आरोप लगाया कि प्रदेश में पिछले कुछ समय से सड़क और रेलों को रोकने जैसी घटनाओं को सरकारी मिलीभगत से अंजाम देने का प्रयास होते हुये देखा जा रहा है। ऐसे ‘समाज विरोधी तत्व‘ टोल प्लाजाओं को बंद करके, सड़क, रेल मार्ग बाधित करके पंजाब के उद्योगों, कारोबारियों के साथ राज्य की अर्थवयवस्था को बर्बाद करने पर तुले हुए है। चुघ ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यालयों पर भी हमले किए जा रहे हैं ओर दावा किया कि हमलों से भाजपा डरने वाली नही है।