Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 May, 2025 09:09 PM

भारत-पाक तनाव के चलते पिछले कुछ दिनों से जिला जालंधर के कई इलाकों में धमाकों की आवाजें सुनी जा रही हैं, जिस संबंध में अब जिला प्रशासन की तरफ से इलाका वासियों को नए निर्देश जारी किए हैं।
जालंधर: भारत-पाक तनाव के चलते पिछले कुछ दिनों से जिला जालंधर के कई इलाकों में धमाकों की आवाजें सुनी जा रही हैं, जिस संबंध में अब जिला प्रशासन की तरफ से इलाका वासियों को नए निर्देश जारी किए हैं। जालंधर DC डा. हिमांशु अग्रवाल ने देर शाम एक संदेश जारी किया है जिसमें रात होते होते पिछले दिनों की भांति अगर कोई धमाका सुनाई देता है तो उस बारे कुछ गाइडलाइन जारी की हैं। DC ने कहा है कि अगर कोई ड्रोन दिखे या धमाका सुनाई दे तो सबसे पहले तो घबराएं नहीं और न ही सोशल मीडिया उसकी फोटो या वीडियो बना कर वायरल करें। इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन या कंट्रोल रूम नंबर पर सांझा करें।
उन्होंने आगे कहा कि थोड़े समय के लिए आपके इलाके की बिजली बंद की जा सकती है जिसके चलते बिल्कुल भी पैनिक न करें। बल्कि घरों के अंदर रहें और इन्वर्टर आदि भी बंद रखें। उन्होंने कहा कि गिरे हुए ड्रोन या धमाके पश्चात नीचे गिरे किसी तरह के समान के पास न जाएं। प्रशासन, पुलिस व सेना इस पर अपने आप कार्यवाही करेगी, क्योंकि ड्रोन गिराते समय बड़ा धमाका सुनाई दे सकता है।