Edited By Urmila,Updated: 21 Apr, 2025 03:03 PM

ताजपुर रोड पर चौंक के पास ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते की सड़क धंसने लगी व मक्की के दानों की तरह बिखरनी शुरू हो गई।
लुधियाना (मुकेश): ताजपुर रोड पर चौंक के पास ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते की सड़क धंसने लगी व मक्की के दानों की तरह बिखरनी शुरू हो गई जिसे लेकर दुकानदारों में रोष व्याप्त है। दुकानदारों का कहना है कि चौंक के साथ ही ठेकेदार द्वारा सड़क बनाई जा रही है।
सड़क का अभी एक हिस्सा ही बना है एक तरफ का हिस्सा रहता है जिसे बने 24 घंटे भी नहीं बीते कि सड़क 2-3 जगह से धंस भी गई व मक्की के दानों की तरह बिखरने लगी। इसी तरह सड़क पर एक दो जगहों पर जहां गड्ढे पड़े हैं, के नीचे से लुक की बजाए मिट्टी बाहर निकल आई है।

ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क निर्माण के दौरान नियमों की अनदेखी की गई है। नतीजा सामने है विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी जांच करनी चाहिए ताकि पता लगा सके सड़क निर्माण के दौरान किसी तरह की कोताही तो नहीं बरती गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here