Edited By Kamini,Updated: 07 Dec, 2021 06:33 PM

जिला संगरूर के हलका सुनाम में शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने एक रैली को संबोधन करते अरविंद केजरीवाल की तरफ से दीं गारंटियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहता कुछ है और करता कुछ है। वह दिल्ली जाकर कहता है कि पंजाब में थर्मल...
सुनाम (ब्यूरो): जिला संगरूर के हलका सुनाम में शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने एक रैली को संबोधन करते अरविंद केजरीवाल की तरफ से दीं गारंटियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहता कुछ है और करता कुछ है। वह दिल्ली जाकर कहता है कि पंजाब में थर्मल पलांट बंद कर दो, पंजाब में जो किसान पराली जलाते उन पर केस दर्ज कर दो। सुखबीर बादल ने बताया कि केजरीवाल कह रहा है कि एस.वाई.एल. नहर का पानी दिल्ली के लिए चाहिए। हमें इस तरह का केजरीवाल वाला मॉडल नहीं चाहिए, जो हमारी खेती और सिर काटने को घूम रहा हो। उन्होंने कहा कि केजरीवाल गारंटियां देकर झूठ पर झूठ बोल रहा है। केजरीवाल की तरफ से पंजाब की औरतें को 1000 रुपए की गारंटी बारे बोलते बादल ने कहा कि 10 सालों में दिल्ली में एक औरत को भी 100 रुपया नहीं दिया। वह कहता है कि यहां 300 यूनिट बिजली माफ करेंगे, दिल्ली में क्यों नहीं करते। उन्होंने कहा कि पंजाब आकर केजरीवाल कहता है कि अपनी सरकार आने पर मुलाजिम पक्के करेंगे परन्तु दिल्ली में 10 सालों में एक भी मुलाजिम पक्का नहीं किया।
यह भी पढ़ेंः अश्विनी शर्मा का आरोप, केजरीवाल कर रहे लोगों से झूठे वायदे
यह पंजाबियों की भावनायों के साथ खेलने वाले हैं और इनका कोई रिश्ता पंजाब के साथ नहीं है। बादल ने कहा कि अब दिल्ली वाले हम पर आकर राज करेंगे। कांग्रेस पार्टी बारे बोलते बादल ने कहा कि इसके नेताओं ने पंजाबियों की भावनायों के साथ खेल कर झूठी कसमें खाकर जनता को गुमराह करके सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि सरकार के 5 सालों दौरान न मुख्यमंत्री दिखाई दिया, न ही कोई विधायक ही लोगों में गया और लूटने की तरफ ही ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि रेत का माफिया और ड्रग माफिया एम.एल.ए. चला रहे हैं। अकाली दल के वर्करों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल ने जीना-मरना यहां ही है। यह 100 साल पुरानी पार्टी है। 14 तारीख को पार्टी की 100वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद न ही 'आप' और न ही कांग्रेस पार्टी देखने को मिलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here