Edited By Urmila,Updated: 19 Nov, 2022 05:09 PM

लिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके इलाके की घेराबंदी की गई ।
मछीवाड़ा साहिब (टक्कर) : माछीवाड़ा पुलिस ने मोबाइल लूट गिरोह के 3 सदस्यों रूपिंदर सिंह रवि निवासी झलियां कलां, थाना चमकौर साहिब, गुरप्रीत सिंह बंटी निवासी कैलपुर, थाना मुल्लांपुर दाखा, निर्मल सिंह गोपी निवासी इंदिरा कॉलोनी मछीवाड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गांव भट्टियां निवासी सुखविंदर सिंह ने पुलिस में बयान दर्ज कराया है कि वह पेशे से किसान है और उसने अपने कृषि कार्य के लिए एक व्यक्ति जतिन कुमार को नौकर रखा है। कल उसका नौकर जतिन कुमार किसी काम से पुल नेहर गढ़ी तरखाना किसी काम के लिए गया हुआ था और जब वह गांव भट्टियां लौटा तो तीन मोटरसाइकिल सवारों ने झपट कर उसका मोबाइल फोन छीन कर भाग गए। नौकर ने उक्त लुटेरों की मोटरसाइकिल का नंबर देखा था जो पी.बी.आई. 25ई 2539 है।
पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके इलाके की घेराबंदी की गई तो सहायक पुलिस अधिकारी कुलदीप सिंह ने पेट्रोलिंग के दौरान उक्त घटना में शामिल तीन युवकों को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान इन युवकों ने बताया कि इन्होंने माछीवाड़ा क्षेत्र में मोबाइल फोन चोरी छीनने की कई वारदातों को अंजाम दिया है और इनके पास से चोरी हुए कुछ मोबाइल फोन बरामद भी हुए हैं। मछीवाड़ा पुलिस द्वारा आज इन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद इन्हें रिमांड पर लाया जाएगा और अभी और भी कई खुलासे हो सकते हैं जिससे यह पता चलेगा कि ये चोरी के मोबाइल फोन कहां बेचते थे और अन्य किन वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here