फीस नहीं भर सकी थी छात्रा,प्रिंसीपल ने दिखाया स्कूल से बाहर का रास्ता

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Oct, 2017 09:38 AM

student could not pay the fees  principal showed the way out of school

द ग्लोबल ई स्कूल गुंमटी खुर्द (सेवेवाला) की 8वीं कक्षा की छात्रा नीतिका को स्कूल से निकाले जाने पर उसने एस.डी.एम. की शरण ली।

जैतो(वीरपाल, गुरमीत): द ग्लोबल ई स्कूल गुंमटी खुर्द (सेवेवाला) की 8वीं कक्षा की छात्रा नीतिका को स्कूल से निकाले जाने पर उसने एस.डी.एम. की शरण ली। स्थानीय तहसील काम्पलैक्स में अपने माता-पिता के साथ आई नीतिका ने एस.डी.एम. डा. मनदीप कौर (पी.सी.एस.) को बताया कि फीस न भरने पर उसे स्कूल से निकालने सहित प्रिंसीपल ने उसके माता-पिता के खिलाफ भद्दी और तीखी शब्दावली प्रयोग की। नीतिका के परिवार ने एक लिखित शिकायत एस.डी.एम.को सौंपते हुए मांग की कि उनके साथ बदसलूकी से पेश आए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। 

घरेलू कारणों की वजह से नहीं भर सके एक माह की फीस

नीतिका के पिता कमलजीत बांसल और माता सुनीता रानी ने आरोप लगाए कि  उनकी बेटी को उस वक्त प्रिंसीपल ने यह आरोप लगाकर स्कूल से निकाल दिया कि उसने स्कूल की बनती फीस नहीं भरी थी। नीतिका के स्कूल से घर पहुंचने पर जब माता-पिता ने प्रिंसीपल से बात की तो उन्होंने  उनके साथ घटिया शब्दावली का प्रयोग करके उनका अपमान किया। उन्होंने यह भी बताया कि पहले फीस समय पर ही भरी जाती थी परन्तु इस बार घरेलू कारणों की वजह से वह एक महीने की फीस नहीं भर सके।

मजबूरीवश लेना पड़ा यह फैसला: प्रिंसीपल
स्कूल के प्रिंसीपल निहाल सिंह सहरावत ने  अभद्र व्यवहार के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि नीतिका की सितम्बर-अक्तूबर माह की फीस नहीं भरी थी। बार-बार चेतावनी दने पर भी उसकी तरफ से फीस न भरने पर मजबूरीवश यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने स्कूल की मंदी आर्थिकता का हवाला देते हुए कहा कि वह स्टाफ को वेतन देने से भी असमर्थ हैं। 

शिक्षा सुधार कमेटी के पास भेजी जाएगी शिकायत
एस.डी.एम. डा. मनदीप कौर ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इसको आगे डिप्टी कमिश्नर और जिला शिक्षा सुधार कमेटी के पास एक्शन लेने के लिए भेजा जाएगा।

शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई: डी.ई.ओ.
उप जिला शिक्षा अफसर (एलीमैंटरी) फरीदकोट धर्मवीर सिंह ने कहा कि शिकायत अभी मिली नहीं। शिकायत मिलने पर उनका विभाग तुरंत अपेक्षित कार्रवाई अमल में लाएगा।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!