Edited By Urmila,Updated: 17 Mar, 2025 02:08 PM

अवैध कालोनियों में स्थित प्लॉटों की एन. ओ. सी. लेने के लिए सालों से परेशान हो रहे लोगों को राहत मिलने जा रही है।
लुधियाना (हितेश) : अवैध कालोनियों में स्थित प्लॉटों की एन. ओ. सी. लेने के लिए सालों से परेशान हो रहे लोगों को राहत मिलने जा रही है, जिसके तहत नए सी.ए. संदीप कुमार ने पेंडिंग एन ओ सी के आवेदन क्लियर करने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाने का फैसला किया है।
यहां बताना उचित होगा कि सरकार द्वारा अवैध कालोनियों को रेगुलर करने के लिए 2013 व 2018 में जो पॉलिसी जारी की गई थी, उसमें प्लाटों के लिए अलग से एन. ओ. सी. लेने की शर्त लगाई गई थी लेकिन बडी संख्या में लोग फीस जमा करवाने के बावजूद भी सालों से एन ओ सी लेने के लिए ग्लाडा आफिस के चक्कर लगा रहे हैं। इस संबंध में शिकायत मिलने पर नए सी.ए. संदीप कुमार ने विभाग के अफसरों की मीटिंग बुलाकर पेंडिंग एन.ओ.सी. के आवेदनों को लेकर डिटेल हासिल की और उन्हें क्लियर करने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाने के निर्देश दिए गए।
नए सी.ए. संदीप कुमार ने फैसला किया है कि अवैध कालोनियों में स्थित प्लाटों का एन.ओ.सी. देने के लिए ग्लाडा का ऑफिस छुट्टियों के दौरान भी खुला रहेगा और सोमवार से फील्ड में कैंप लगेंगे, इस दौरान मौके पर पेंडिंग एन ओ सी के आवेदन क्लियर करने का दावा ग्लाडा के अफसरों द्वारा किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here